मण्डावा ब्लॉक का तीन दिवसीय प्रशिक्षण
झुंझुनू, विद्यालयों में सुरक्षित एवं समावेशी वातावरण का निर्माण करने के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण के बाद ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण जारी हैं। मण्डावा ब्लॉक का तीन दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को प्रशिक्षण स्थल राबाउमावि हेतमसर में प्रारंभ हुआ। जिसमें ब्लॉक के सभी संस्था प्रधानों को सुरक्षित एवं समावेशी विद्यालय वातावरण के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर का शुभारंभ सीबीईओ जयदीप झाझरिया द्वारा किया गया। जिला स्तर से एडीपीसी कमला कालेर, एपीसी कमलेश तेतरवाल, पीओ श्रवण कुमार शिविर स्थल पर पहुंचकर शिविर का अवलोकन किया व आवश्यक निर्देश दिए। संस्था प्रधानों को संबोधित करते हुए एडीपीसी कमला कालेर ने बताया कि किसी भी प्रशिक्षण मैं अगर संस्था स्तर पर हमारे प्रतिनिधि अच्छी तरह प्रशिक्षित हो जाते हैं तो प्रत्येक विद्यालय तक उस योजना को लागू करने में बहुत सुविधा रहती है। एपीसी कमलेश तेतरवाल ने बताया कि आज के युग में जब बालिकाओं के साथ अनेक तरह की अशोभनीय घटनाओं के बारे में सुनते हैं तो विद्यालय में सुरक्षित एवं समावेशी वातावरण निर्माण की उपयोगिता अपने आप समझ में आ जाती है। इसी दौरान जिला स्तरीय टीम ने इसी विद्यालय में चल रहे सात दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का भी अवलोकन किया व आवश्यक निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर एसीबीईओ दामोदर जांगिड़,आरपी लोकेश धायल,आयोजक प्रधानाचार्य सुमन सेकसरिया तथा मुख्य प्रशिक्षक उमर फारूक व राकेश ढाका भी उपस्थित रहे।