मूर्तिकार मातुराम वर्मा ने दिया उद्बोधन
झुन्झुनू, स्थानीय राजस्थान पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय, गणपति नगर झुन्झुनू में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में शनिवार को ‘‘भारत के प्रधानमंत्री जीवन परिचय’’ विषय पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित हुई। मौखिक चरण में विजेता विद्यार्थियों के जुनियर वर्ग में तमन्ना पुत्री विकास, रोहित पुत्र दिनेश, पायल पुत्री कुरड़ाराम व सीनियर वर्ग में अक्क्षा पुत्री मोहम्मद आवेश, जरनेन पुुत्री जावेद, पलक पुत्री श्यामलाल को प्रसिद्ध मूर्तिकार मातुराम वर्मा पिलानी, हुकमीचन्द शर्मा, लेखक व भाजपा जिला उपाध्यक्ष इंजी. प्यारेलाल ढूकिया, सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय, प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड़ ने पुरस्कृत किया। मूर्तिकार मातुराम वर्मा ने अपने उद्बोधन मेें विद्यार्थियों से कला व शिक्षा को चिन्तन व मनन के साथ विधा रूपी धन के रुप में संचित करने की सलाह दी। इस अवसर पर संस्था के स्टाफ सदस्य मौजूद थे।