चुरूताजा खबर

प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] श्रीप्रजापति सेवा संस्थान के तत्वावधान में तहसील प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को टाउन हॉल में हुआ। मालीराम प्रेमादेवी सीमार की स्मृति में उनके परिजन काशीप्रसाद, महावीरप्रसाद, अनिल, राकेश सीमार के सौजन्य से आयोजित हुए कार्यक्रम में कक्षा 10 व 12 में 75 प्रतिशत अंक, स्नातक व स्नातकोत्तर में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों, राजकीय सेवा में चयनित समाज की प्रतिभाएं, खेलकूद एवं अन्य क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करने वाली समाज की 270 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। संस्थान के अध्यक्ष रामरतन निम्बीवाल ने बताया कि काशीप्रसाद सीमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलादराय टाक, विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक डूंगरराम गेदर, सर्वकुम्हार महासभा के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष चंद्राराम गुरी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एडवोकेट सुरेंद्र लांबा, भाजपा नेता गजानंद कुमावत, डीवाईएसपी अनिल प्रजापत, डॉ रघुवीर तुनवाल, डॉ मोनिका सिंघाटिया, राधेश्याम बबेरवाल, मनोज पैंसिया, पृथ्वीराज सीमार मंचस्थ अतिथि थे। दीप प्रज्जवलन एवं अतिथियों के तिलकार्चन से शुरू हुए कार्यक्रम में समाज की बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा से ही समाज की उन्नति संभव है। समाज की एकजूटता पर बल देते हुए कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा के साथ-साथ राजनीति में भी भागीदारी वर्तमान समय की आवश्यकता है। संस्थान के किशनलाल बबेरवाल ने गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम को लालचंद मारोठिया ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर महेश सीमार, किशनलाल घोड़ेला, विष्णु लुहानीवाल, हनुमान बारवाल, ओमप्रकाश सीमार, कानाराम बबेरवाल, सुरेश सिरस्वा, मिलाप बासनीवाल, गोपालकृष्ण निराणिया, भीमराज भोभरिया, गोपी सीमार, लक्ष्मीनारायण बासनीवाल, ओमप्रकाश घोड़ेला, पंचायत समिति सदस्य बाबूलाल प्रजापत, शिवभगवान घोड़ेला, इंद्रचंद सीमार, मंजू बारवाल, पार्षद सुमनदेवी बबेरवाल, श्रवण खठौड़ सहित कई लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट राजेंद्र मारोठिया व डेडराज बबेरवाल ने संयुक्त रूप से किया।

Related Articles

Back to top button