खेलकूदझुंझुनूताजा खबर

जेजेटी यूनिवर्सिटी कबड्डी टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने दूसरे दिन भी जमकर किया मुकाबला

झुंझुनू, श्री जगदीशप्रसाद झाबरमल टिबरेवाला विश्वविद्यालय,राजस्थान में हो रहे।पश्चिम क्षेत्र अंतर-विश्वविद्यालय कबड्डी टूर्नामेंट (पुरुष) 2023-24 का आयोजन 19 से 24 अक्टूबर के बीच चल रहा है। टूर्नामेंट के दूसरे दिन रोमांचक मुकाबलों की श्रृंखला जारी रही, जिसमें विभिन्न विश्वविद्यालयों की टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जानकारी देते हुए आयोजन सचिव डॉ अरुण कुमार ने बताया कि पूल ए में वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय, सूरत ने गुजरात विद्यापीठ, गांधीनगर को 49-30 के स्कोर से पराजित कर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। इसके बाद मुंबई विश्वविद्यालय ने दबदबा कायम रखते हुए कवयित्री बहिनाबाई चौधरी उत्तर महाराष्ट्र विश्वविद्यालय, जलगांव को 48-23 के अंतर से हराया। पांचवे मुकाबले में महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय, बड़ौदा ने महर्षि अरविंद विश्वविद्यालय, जयपुर को 64-21 के बड़े अंतर से मात देकर टूर्नामेंट में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज की।

अन्य मुकाबलों में, गोवा विश्वविद्यालय ने कड़ी सर्व विश्वविद्यालय, गांधीनगर को 58-18 के स्कोर से शिकस्त दी। सरदार पटेल विश्वविद्यालय, वल्लभ विद्या नगर ने महाराजा कृष्णकुमारसिंहजी भावनगर विश्वविद्यालय को 53-34 के अंतर से पराजित किया। शिवाजी विश्वविद्यालय, कोल्हापुर ने पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होल्कर सोलापुर विश्वविद्यालय को 54-17 के अंतर से हराया, जबकि जीवाजी विश्वविद्यालय, मध्य प्रदेश ने भारतीय अध्यापक शिक्षा संस्थान, गांधीनगर के खिलाफ 74-07 के बड़े अंतर से जीत हासिल की। पारुल विश्वविद्यालय, वडोदरा ने सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय को 32-23 के स्कोर से शिकस्त दी। एम.आई.टी ए.डी.टी विश्वविद्यालय, पुणे ने एम.जी.एम विश्वविद्यालय को 32-35 के अंतर से पराजित किया, वहीं हेमचंद्राचार्य उत्तर गुजरात विश्वविद्यालय ने स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा विश्वविद्यालय को 38-35 के करीबी मुकाबले में हराया।

पूल बी के मुकाबले भी उतने ही रोमांचक रहे। भारती विद्यापीठ, पुणे की टीम ने मारवाड़ी विश्वविद्यालय, राजकोट को 40-34 से हराकर अपनी जगह बनाई। संदीप विश्वविद्यालय, नासिक ने नवसारी एग्रीकल्चरल विश्वविद्यालय को 31-18 के स्कोर से शिकस्त दी। स्वर्णिम गुजरात खेल विश्वविद्यालय ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय, गांधीनगर को 48-11 के बड़े अंतर से पराजित किया। डी. वाई. पाटिल इंटरनेशनल विश्वविद्यालय, पुणे ने सोमैया विद्याविहार विश्वविद्यालय, मुंबई को 31-15 के स्कोर से मात दी। एक मुकाबले में कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय की गैर-मौजूदगी के चलते सौराष्ट्र विश्वविद्यालय, राजकोट को वॉकओवर दिया गया।

इसके अलावा, महाराष्ट्र प्रौद्योगिकी संस्थान विश्व शांति विश्वविद्यालय ने एल.जे. विश्वविद्यालय, अहमदाबाद को 37-25 से मात दी। डॉ. डी. वाई. पाटिल विद्यापीठ, पुणे ने डॉ. होमी भाभा स्टेट विश्वविद्यालय को 29-25 के करीबी मुकाबले में हराया। कर्णावती विश्वविद्यालय ने नवरचना विश्वविद्यालय, वडोदरा को 43-21 से हराया, और सार्वजनिक विश्वविद्यालय, सूरत की अनुपस्थिति के कारण सरदारकृषिनगर दंतीवाड़ा कृषि विश्वविद्यालय को वॉकओवर मिला। गुजरात विश्वविद्यालय, नवरंगपुरा ने मुगनीराम बांगुर मेमोरियल विश्वविद्यालय, जोधपुर को 48-09 के स्कोर से हराकर अपनी विजय यात्रा जारी रखी।
दूसरे दौर के मुकाबलों में, पूल ए में संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय, महाराष्ट्र ने वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय को 43-36 के अंतर से हराया। मुंबई विश्वविद्यालय ने चरोतर यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी को 90-18 के बड़े अंतर से पराजित कर टूर्नामेंट में अपनी स्थिति और मजबूत की। गोंडवाना विश्वविद्यालय, गडचिरोली ने सरदार पटेल विश्वविद्यालय को 44-40 के नजदीकी मुकाबले में हराया, जबकि शिवाजी विश्वविद्यालय, कोल्हापुर ने जूनागढ़ कृषि विश्वविद्यालय को 37-09 के बड़े अंतर से शिकस्त दी।

पूल बी के मुकाबलों में राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने भारती विद्यापीठ, पुणे को 52-29 के स्कोर से हराया। संदीप विश्वविद्यालय, नासिक को कर्मवीर भाऊराव पाटिल विश्वविद्यालय, सतारा की अनुपस्थिति के कारण वॉकओवर मिला। स्वर्णिम गुजरात खेल विश्वविद्यालय ने गोवा विश्वविद्यालय को 52-13 के बड़े अंतर से मात दी, और साबरमती विश्वविद्यालय, अहमदाबाद ने सौराष्ट्र विश्वविद्यालय, राजकोट को 42-20 के स्कोर से हराकर अपनी बढ़त कायम रखी। अंत में, रज्जू श्रॉफ रोफेल विश्वविद्यालय की अनुपस्थिति के चलते महाराष्ट्र प्रौद्योगिकी संस्थान को वॉकओवर मिला।
प्रेसिडेंट डॉ देवेंद्र सिंह ढुल ने विभिन्न मैचों के दौरान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया साथ ही कहा की टूर्नामेंट के दूसरे दिन तक कई टीमों ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा है, और आगे के मुकाबलों में रोमांचक खेल की उम्मीद की जा रही है। इस अवसर पर श्री जेजेटी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ अजीत कुमार, संपदा निदेशक इंजि बालकृष्ण टिबड़ेवाल, डॉ अमन गुप्ता, डॉ सुरेन्द्र कुमार, डॉ महेश सिंह, डॉ मनोज गोयल, डॉ हरीश चन्द्र, कपील जानू, समेत विभिन्न कमेटी सदस्यों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button