नेवरी की ढ़ाणी पागनावाली में प्राप्त समाचार के अनुसार पांच महिने से टयूबवैल के सरपंच प्रतिनिधि सुरेन्द्र कुमार ने ताला लगाकर बंद कर रखा है । जो कि ग्रामीणों में भारी आक्रोश व परेशानी का कारण बना हुआ है । ढ़ाणी के सैकड़ौ लोग पानी सरकारी टयूबवैल को बंद करने के बाद टैंकरों से पानी की सप्लाई अपने खर्चे पर वहन कर रहे है। बोदुराम, मनीशकुमार, सरोजदेवी आदि ने बताया कि यह टयूबवैल सरकार द्वारा जनतादल योजना के तहत लगा हुआ है जिसकी देखरेख जलदाय विभाग ने पंचायत को सौंप रखी है। पंचायत के सरपंच पति सुरेन्द्र कुमार ने दूसरी जगह पानी देने के चक्कर में ताला लगाकर बंद कर दिया है। इस बारे में जलदाय विभाग व पंचायत समिति को भी ज्ञापन देकर अवगत करवा दिया। लेकिन अभी तक कोई कारवाई देखने को नहीं मिली है। इस टयूुबवैल से ओर भी ढ़ाणी सेकुवाला, प्रेमसिंहवाली, नवोड़ा , बाकली जालवाली , शाहवाली भी जुड़ी हुई है। ज्ञापन देने वाले, बाबुलाल, अंकित कुमार,नरसाराम, भागोती देवी, सरीता, सुनिल कुमार सहीत दर्जनों लोग शामिल है। इस मामले में एईन उदयपुरवाटी का कहना है कि यह टयूबवैल जनतादल योजना के तहत लगाई हुई है इसकी देखरेख पंचायत को दे रखी है। पंचायत ही चालु करेगी। सरपंच पति सुरेन्द्र कुमार सैनी नेवरी का कहना है कि इस टयूबवैल को पंचायत द्वारा बंद नही कर रखा है ताला तो सभी टयूबवैलों के लगाते है। यह ग्रामीणों की आपसी फूट के कारण नही चल रहा है। समझाईस भी बहुत कर दी लेकिन ढ़ाणीयों के लोग आपस में नही मान रहे है टयूबवैल मेरी तरफ से तो चालु ही है।