ताजा खबरसीकर

सीकर में आजीविका एवं कौशल विकास मेले का आयोजन

 राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद द्वारा ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद एवं कौशल विकास मेले का आयोजन शनिवार को श्याम नगरी खाटूश्यामजी की जयपुर वालों की धर्मशाला में मुख्य अतिथि सांसद सुमेधानन्द सरस्वती के सानिध्य में हुआ। अध्यक्षता जिला कलेक्टर नरेश ठकराल ने की तथा गृह विभाग दिल्ली के तिलकराज, कार्यवाहक जिला परिषद सीईओ अनुपम कायल, तहसीलदार रेखा यादव, क्षेत्रीय प्रबंधक बीआरकेजीबी पी. के. गोयल, डीएसओ उम्मेदसिंह पूनिया, प्रधान अशोक जाखड, जिला परियोजना प्रबंधक हरलाल सिंह बतौर वशिष्ठि अतिथि थे।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ठकराल ने कहा कि देश की अधिकांश आबादी गांवों में निवास करती है और जब तक गावों का उदय नहीं होगा तब तक देश प्रगति नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि इसी सोच के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के अधिकतम व्यक्तियों को सरकार की जन कल्याणकारी योजना का लाभ मिले इसके लिए उन्होंने ग्राम स्वराज अभियान चलाया। जिला कलेक्टर ने कहा कि  राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के माध्यम से महिलाओं में नई जागृती आई है वे आर्थिक रूप से समृद्ध हुई है जो अपने परिवार का पालन-पोषण अच्छी तरह कर सकेंगी। महिलाएं कौशल विकास में हुनर प्राप्त कर समाज को नवचेतना प्रदान करेगी। आप सभी की यह शुरूआत वृहद रूप से आपको सक्षम बनायेगी।

सांसद सुमेधानन्द सरस्वती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि देश का प्रत्येक नागरिक आत्म निर्भर बनकर विश्व में देश का नाम रोशन कर सके। उन्होंने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि कौशल विकास में दांतारामगढ क्षैत्र में सैकड़ो महिलाएं इन समूहो से जुडकर अपने आप को आत्मनिर्भर बना रही है।

गृह विभाग दिल्ली के तिलकराज ने कहा कि राजस्थान के सीकर जिले में इतनी महिलाओं को घर के कामकाजी होने के बाद भी आत्मनिर्भर होने के लिए ऎसी योजनाओं से जुडी हुई है। इस अवसर पर राजीविका के माध्यम से अपनी आजीविका चलाने वाली अनेक महिलाआें ने जानकारी दी और राजीविका के माध्यम से सक्षम होने के बारे में बताया। इस मौके पर सैकडों महिलाएं मौजूद रही। समारोह के दौरान महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये।

इससे पूर्व मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय में जिला कलेक्टर नरेश ठकराल ने अधिकारियों की  बैठक ली जिसमें ग्राम स्वराज अभियान के बारे में अधिकारियों से चर्चा की गई। इस मौके पर ग्रामीणजन, सरपंच प्रतिनिधि पवन पुजारी सहित अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button