झुंझुनू,जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव जून माह में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य के लिए निर्वाचन की अधिसूचना २८ मई को जारी कर दी गई। इसके साथ ही पत्रों को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि ३० मई थी और नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा ३१ मई को प्रात ११.३० बजे तक हो चुुका है। उन्होंने बताया कि उप चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र वापिस लेने की अंतिम तिथि एक जून शुक्रवार को अपरान्ह ३ बजे तक रहेगी तथा चुनाव चिन्हों का आवंटन एक जून (शुक्रवार) को अपरान्ह ३ बजे बाद किये जायेंगे। मतदान यदि आवश्यक हुआ तो १२ जून (मंगलवार) को प्रात ८ बजे से सांय ५ बजे तक होगा तथा मतगणना जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्धारित स्थान पर १४ जून (गुरूवार) को प्रात ८ बजे से शुरू की जाएगी।उन्होंने बताया कि पंच एवं सरपंच पद के लिए २८ मई को लोक नोटिस जारी कर दिया गया, नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति, संवीक्षा व वापसी के लिए तिथि ७ जून मंगलवार निर्धारित की गई हैं, जिसमें नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति प्रात ८ बजे से ११ बजे तक और नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा पूर्वान्ह ११.३० बजे से होगी। अभ्यर्थिता वापसी का समय अपरान्ह ३ बजे तक रहेगा। मतदान यदि आवश्यक हुआ तो १२ जून (मंगलवार) को प्रात ८ बजे से सांय ५ बजे तक होगा। इसके बाद मतगणना १२ जून को मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात घोषित किए जायेंगे। उप सरपंच का चुनाव १३ जून (बुधवार) को निर्धारित किया गया हैं।