झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनूं में विश्व पर्यावरण दिवस पर होंगी अनेक प्रतियोगिताएं

झुंझुनूं, पर्यावरण संतुलन के लिये जन जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से ५ जून को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय पर विभिन्न कार्यक्रम होंगे।उप वन संरक्षक आरएन मीना ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में ४ जून को जेके मोदी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में निबंध, चित्रकला, भाषण एवं क्विज प्रतियोगिताएं होंगी। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को पृथक-पृथक श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा।उन्होंने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस ५ जून को सुबह साढ़े आठ बजे झुंझुनू के शहीद स्मारक पार्क में प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव प्रातः ८ बजे कर्नल जेपी जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, जो कर शहीद स्मारक पार्क पर आकर समाप्त होगी। इस रैली में जनप्रतिनिधि, स्कूली छात्र-छात्राएं, अभिभावक, शहर के गणमान्य नागरिक सहित सभी विभागों के अधिकारी हिस्सा लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button