झुंझुनू, सफलता के लिए प्रयास जरुरी है। यदि मनुष्य किसी भी कार्य को पूरी लगन व मन से करे तो उसमें उसे सफलता अवश्य मिलती है। उक्त उदगार पर्यटन विभाग राजस्थान के विश्ष्टि शासन सचिव प्रदीप कुमार बोरड़ ने गुरुवार को रीको स्थित इण्डियन पब्लिक स्कूल में कलेक्टर की क्लास द्वारा आयोजित समारोह मे बोल रहे थे।
मण्डावा विधायक नरेन्द्र कुमार ने कहा की व्यक्ति की सफलता के पीछे महिलाओं का योगदान रहता है। कार्यक्रम के अतिथि जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव की बच्चों को निरन्तर ध्यान पूर्वक अध्ययन करने से निश्चित मुकाम हासिल होता है। कार्यक्रम में पुस्तक संकलनकर्ता रजनी प्रदीप बोरड़ ने छात्राओं को मेहनत करने के लिए प्रेरित किया समारोह में रजनी प्रदीप बोरड़ द्वारा संकलित पुस्तक भारतीय राजव्यवस्था का लोकार्पण किया गया।
समारोह में महिला अधिकारिता विभाग के विप्लव न्यौला, कलेक्टर की क्लास के समन्वयक कमलकांत जोशी, प्राचार्य मनीराम मण्डीवाल, एडीओ अम्मीलाल मुण्ड, रविन्द्र सिंह कृष्णियां, प्रमोद आबुसरिया, एडीपीसी विनोद जानू, पवन पूनियां, पवन कड़वासरा, व्यवसायी डी. एन. तुल्सयान, राकेश जाखड़, रवि कुमार, महेन्द्र सिंह सहित सैकड़ों छात्र- छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सत्यवीर झाझड़िया ने किया।
इस अवसर पर राज्य स्तर पर विज्ञान वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र कुनाल कुमावत, अंकित एवं नरोत्तम को भी सम्मानित किया गया।