जिला प्रमुख अपर्णा रोलन ने कहा है कि गावों का समग्र विकास सुनिश्चित करने के लिए पंचायत राज की (जिला परिषद, पंचायत समिति, ग्राम पंचायत) त्रिस्तरीय व्यवस्था को सशत बनाने का प्रयास करने की सोच को आगे बढ़ाना होगा।
वे मंगलवार को जिला परिषद सभागार में ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर आयोजित समारोह में सरपंचों, विकास अधिकारियों, जिला परिषद सदस्यों को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में ग्रामवासियों को लाभान्वित करने के लिए जनप्रतिनिधि अपनी भूमिका का निर्वहन करें। सभी को मिलकर यह प्रयास करना चाहिए कि जिला हमेशा प्रथम स्थान पर बना रहे। उन्होंने कहा कि जिले में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राज्य स्तर पर पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार मिला है यह सभी के बेहतर प्रयासों का परिणाम है। उहोंने सभी उपस्थित जनों को पंचायत दिवस की शुभकामनाएं दी।
जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने इस अवसर पर कहा कि पंचायत राज संस्थाओं को 1993 में वैधानिकता दी गई थी, उन्हें सम्बलन प्रदान करने के लिए और अधिक रूप से प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर की स्थानीय आवश्यकताओं को ग्राम पंचायत अच्छी तरह से समझ सकती है। ग्राम पंचायतों को प्रतिवर्ष विकास कार्यों के लिए बजट आंवटित किया जाता है वह स्वविवेक से राशि व्यय कर विकास कार्य अपने क्षेत्र में करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायते केन्द्र सरकार की उज्जवला, उजाला, सौभाग्य, मिशन इन्द्रधनुष, प्रधामंत्री जन धन योजना, जीवन रक्षा योजनाओं में ग्राम पंचायतों को प्रतिवर्ष विकास कार्यों के लिए बजट आंवटित किया जाता है और वह स्वविवेक से राशि व्यय कर विकास कार्य क्षेत्र में करवा सकती हैंै। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपनी ग्राम पंचायता में सभी लोगों को साथ लेकर विकास कार्यों में भागीदारी निभाने का आव्हान किया।
कार्यक्रम में जिले की समस्त पंचायत समितियों से बेहतरीन कार्य करने वाली 2-2 ग्राम पंचायतों के सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी को माला पहनाकर, प्रशस्ति पत्र देकर जिला प्रमुख, जिला कलेटर, पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित किया। एसीईओं अनुपम कायल ने आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला साक्षरता अधिकारी राकेश कुमार लाटा ने किया। समारोह में उप जिला प्रमुख शोभासिंह अनोखूं , श्रीमाधोपुर प्रधान ममता मिठारवाल, धोद ओमप्रकाश झीगर, जिला परिषद सदस्य जितेन्द्र कांरगा, अधीक्षण अभियन्ता (वाटर शैड) प्रहलाद सिंह जाखड़, विकास अधिकारी, सरपंचों ने सहभागिता दर्ज करवाई ।
ये ग्राम पंचायत हुई सम्मानित: राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर जिले की दादिया रामपुरा, मालाकाली, सरवड़ी, नेतडवास, बरसिंहपुरा, गोकुल का बास, छाजा की नांगल, बिहारीपुर, पालास, बिरानियां, खेडीराड़ान, राजपुरा, नापावाली, झीराणा, दांतारामगढ,़ गनोड़ा, पलसाना, मलकेड़ा ग्राम पंचायतों के सरपंचों को सम्मानित किया गया।
उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित: बनवारी लाल ढ़ाका ग्राम विकास अधिकारी, मोहिनी देवी कनिष्ठ सहायक प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थी: रामकरण (घींगपुर), शारदादेवी नेतड़वास, राधेश्याम बलाई छाजा की नांगल, पूरणमल सकराय, संतोष देवी, बिडोदी, राजेन्द्र कुमार (गुंगारा), ममता देवी बिरानियां, बनारसी मीणा भोजपुर