बाघोली, पचलंगी में सिरोही रोड़ स्थित शिव व बालाजी मंदिर में बुधवार को कलश यात्रा के साथ शिव परिवार व बालाजी की मूर्तियों का नगर भ्रमण करवाया गया। कलश यात्रा शिव मंदिर से रवाना होकर गांव के मध्य डीजे की धुन पर नाचते गाते वापस मंदिर पर पहुँची। कलश यात्रा में सैकड़ौ महिलाए शामिल थी। महाआरती के बाद टोरडा धाम के प्रेमनाथ महाराज के सानिध्य में शिव परिवार व बालाजी की पंडितों ने वेदमंत्रोचारण के द्वारा स्थापना करवाई गई। पूर्व उप प्रधान मदनलाल भावरिया ने बताया कि मूर्ति स्थापना के बाद धर्म सभा का हुई जिसमें प्रेमनाथ महाराज ने प्रवचन दिए। उसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें पापड़ा, काटलीपुरा, झड़ायानगर आदि के हजारो श्रधालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजक औमप्रकाश व बंशीधर ने पंडितो को दक्षीणा देकर विदा किया। इस दौरान सरपंच आशा भावरिया, पूर्व सरपंच गिरधारीलाल सैनी, मातेश्वरी मंडल के अध्यक्ष रोहिताश सेनी, ,ख्यालीराम ,सुरेश चोटिया, अशोक दास स्वामी आदि मौजुद थे।