-शिमला से अनिल शर्मा के अनुसार ग्राम शिमला व आसपास के क्षेत्र मे बुधवार सांय 4 बजे अच्छी वर्षा होने से लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की। तथा बाजरे की फसल को भी जीवनदान मिला। वर्षा होने से खेतडीनगर शिमला टूटी सडक मे पानी ही पानी भर गया। तथा विधालय भवन के आसपास भी पानी भर गया। जिसके कारण राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पडी।
-बाघोली संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के जोधपुरा, नौरंगपुरा, कांकरिया, बाघोली आदि गांवो में तेज हवाओं के बाद कही कही हल्की तो कही अच्छी वर्षा हुई। दस दिन से तेज गर्मी होने से बाजरे की फसल में पानी की आवश्यकता हो गई थी। बरसात होने से किसानो के चेहरे खिले वही गर्मी से लोगो को राहत मिली। बाघोली जीएसएस पर वर्षा आने पर दो घंटे बिजली गुल रही।
-इस्लामपुर संवाददाता के अनुसार दिन भर तेज गर्मी के बाद शाम के समय हुई हल्की बारिश ने लोगो को राहत प्रदान की। इसके अलावा आस पास के गांवो से भी हल्की बारिश के समाचार मिले है।