जिला मुख्यालय पर जनता दल युनाइटेड के बैनर तले पार्टी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रर्दशन किया। पार्टी प्रदेशाध्यक्ष दौलतराम पैंसिया के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने 12 सुत्री मांगों को लेकर नारेबाजी की और मुख्यमन्त्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। प्रदेश में लॉ इन आर्डर की मांग कर रहे इन लोगों ने चूरू जिले की तारानगर तहसील की ढाणी छत्तुसिंह तथा गांव चाडवास में हुई कथित हत्या की निष्पक्ष जांच की मांग की तथा प्रदेश में पुर्ण शराबन्दी एससी एसटी व ओबीसी में आरक्षण बंटवारे, पंचायतीराज निकाय में महिलाओं की 50 प्रतिशत भागीदारी सहित 12 मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। पार्टी प्रदेशाध्यक्ष ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो चूरू में कलक्ट्रेट का घेराव कर प्रर्दशन किया जायेगा।