बाघोंली, मणकसास से बाघोली सडक़ पर चल रहे डामीकरण व सीसी सडक़ के कार्य को लेकर मंगलवार को पीडब्लुडी विभाग ने नदी बस स्टेन्ड पर 1oo मीटर पानी बहाव में सीसी सडक़ नही बनाने व डामरीकरण करने आये ठेकेदार को ग्रामीणों ने रोक दिया। और सीसी सडक़ बनाने के लिए कहा तो ठेकेदार ने कहा हमारे पास सीसी सडक़ बनाने का बजट नही है। फिर आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने पीडब्लुडी विभाग के खिलाफ सडक़ पर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार व विभाग के अधिकारीयों ने बस स्टेन्ड पर पानी बहाव मे छोडक़र गये सीसी सडक़ को बनाने के लिए कहा था। अब सीसी सडक़ नही बनाकर डामीकरण सडक़ बनाने के लिए आ गये। लोगो पता चला तो निर्माण कार्य को रूकवा दिया। ग्रामीणों का कहना कि जब तक पीडब्लुडी विभाग सीसी सडक़ नदी बस सटेन्ड पर पापड़ा मोड़ तक नही बनायेगा तो डामरीकरण नही करने देगें। ग्रामीणों ने यह भी चेताया कि जो बन रही डामरीकरण की सडक़ है उसके मापदंड की भी उच्च अधिकारीयों को ज्ञापन देकर जाँच करवाई जायेगी। ठेकेदार दलीप सिंह ने कहा कि हमारे पास सीसी सडक़ जितनी थी वो बना दी। विभाग अलग से ओर बजट भेज देगा तो ओर बना देगें। डामरीकरण सडक़ बनाने से रोकने पर कार्य बंद कर दिया गया। विरोध जताने वाले धन्नाराम, नाथूराम,छागन लाल, मन्नीराम बांयल , कैलास, देविसहाय, गिरधारीलाल, धुड़ाराम आदि मौजुद थे।