झुंझुनूताजा खबर

गुड़ा राजस्व शिविर में 64 वर्ष बाद खातेदारी से नाम में शुद्धिकरण किया 

 

गुड़ा के अटल सेवा केन्द्र में मगलवार को न्याय आपके द्वार राजस्व शिविर लगाया गया। शिविर प्रभारी शिवपाल जाट, तहसीलदार औकारमल मूंड, पूर्व तहसीलदार मंगलचन्द सैनी, एडवोकेट भवरलाल सैनी आदि लोगो की समस्याये सुनी। शिविर में 64 वर्ष बाद माना का खातेदारी से भाना नाम में शुद्धिकरण किया गया। गिरदावर भागीरथमल यादव ने बताया कि शिविर में 32 नामान्तरण, 17 खाता विभाजन , 54 नकल, 40 खाद्य सुरक्षा के फॉर्म , 30 शुद्धिकरण, 2 सीमा ज्ञान, अन्य 73 प्रकरणो का निपटारा किया गया। सरपंच प्रतिनिधि महिपाल सिंह ने पूर्व सरपंच सतपाल सिंह द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाने का ज्ञापन दिया। शिविर में गिरदावर बिशनाराम सैनी ,पटवारी सुखलाल, छीतरमल, रमेश सैनी,मुकेश, ज्योती सैनी जेईन, सहायक कृषी अधिकारी मोतीलाल सैनी, पशु चिकित्सक प्रदीप कुमार सहीत आंगन बाड़ी ,आशा सहयोगिनी ,एएनएम आदि मौजुद थी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button