झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

स्टार एकेडमी ने जन जागृति के लिये इस्लामपुर पीएचसी को भेंट की एलईडी टीवी

 जिले के शिक्षा के मानचित्र में खास पहचान लिये जिला मुख्यालय स्थित स्टार एकेडमी ने आदर्श पीएचसी इस्लामपुर को वहाँ आने वाले मरीजों और परिजनों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देने सहित मनोरंजन के लिये  32 इंच एलईडी टीवी भेंट किया है। स्टार एकेडमी ने यह भेंट आदर्श पीएचसी के किये गए नवाचारों से प्रेरित होकर दी है। संस्थान की एकेडमिक डायरेक्टर मोनिका निर्वाण ने बताया कि संस्थान शिक्षा के साथ अन्य क्षेत्र में भी नवाचारों को बढ़ावा देने के लिये हर सम्भव मदद करता है। आदर्श पीएचसी इस्लामपुर प्रभारी डॉ नरेंद्र सिंघोया ने बताया कि संस्थान को निरन्तर भामाशाहों के द्वारा जरूरत की चीजें भेंट में मिल रही है जिसकी बदौलत आज पीएचसी नम्बर वन पर स्टैंड कर रही हैं इसी कड़ी में मंगलवार को स्टार एकेडमी ने एलईडी टीवी भेंट किया है। डॉ सिंघोया ने बताया कि इस एलईडी पर आमजन को बीमारियों से बचाव और उपचार के उपायों सहित विभिन्न जनकल्याण की योजनाओं के लाभ की जानकारी वीडियो क्लिप चलकर दी जायेगी। मंगलवार को एलईडी को बीडीके अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी एवं कंट्रोलर डॉ महिपाल सिंह पंवार ने रिमोट बटन दबाकर शुभारंभ किया इस अवसर पर जिले के माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ हरीश कौशिक, जिला आईईसी समन्वयक महेश कुमार, नर्सिंग अधिकारी बनवारी लाल सहित स्टाफ मौजूद था।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button