पापड़ा खुर्द में पिछले दस दिन से पानी नही आने पर ग्रामीणों ने अटल सेवा केन्द्र पर खाली मटके व बाल्टी दिखाकर जलदाय विभाग व पंचायत के खिलाफ विरोध प्रर्दशन किया। ग्रामीणों ने बताया कि पापड़ा खुर्द में पानी की सप्लाई के लिए काटली नदी में टयूबवैल लगे हुए है टयूबवैल की दस दिन से मोटर जली हुई पड़ी है। दो दिन पहले जलदाय विभाग के ठेकेदार मोटर लेकर आये वो भी जली हुई निकल गई। जिसके चलते ग्रामीण परेशान हो रहे है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि टयूबवैल की गहराई900फुट होने से गहरे हैड की मोटर लगानी चाहिए विभाग ने 12 की जगह 15 हाँसपावर की मोटर लगा दे। तो पानी की सम्स्या नही रहेगी। हल्की मोटर होने से गहराई का पानी नही उठाती है। इस बारे में जलदाय विभाग के अधिकारी ,ग्राम सचिव ,सरपंच सभी को अवगत करवा दिया गया है। परेशान ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर अटल सेवा केन्द्र पर विरोध जताकर नारे लगाये। प्रर्दशन करने वाले पंच संध्या देवी मीणा, रूड़ीदेवी, बरजी, भागोती, फूली देवी, गोपी सोनी, दलीप सिंह, नाहरसिंह मीणा, कैलास सैन, औकारमल कुमावत सहीम दर्जनों ग्रामीण मौजुद थे।