पापड़ा के अटल सेवा केन्द्र में शुक्रवार को न्याय आपके द्वार चल रहे राजस्व शिविर में एसडीएम शिवपाल जाट , तहसीलदार औंकारमल मूंड, एडवेाकेट भंवरलाल सिंगोदिया, पूर्व तहसीलदार मंगलचन्द सैनी आदि ने ग्रामीणों की समस्याये सुनी। शिविर में पापड़ा कला, पापड़ा खुर्द, जगदीशपुरा, करौठ आदि राजस्व गांवो के ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। ग्रामीणों ने एसडीएम को मोके पर पानी, बिजली, राजस्व संबधित समस्याओ से अवगत करवाया । कई समस्याओं को मोके पर ही निस्तारण किया गया। गिरदावर भागीरथमल यादव व जगतसिंह ने बताया कि जागीराम को 30 वर्ष बाद अपने खातेदारी में सर्वदमन नाम सही होकर हक मिला। वही खतेदारी में 30 वर्ष से जाति का नाम नही आने पर खातेदारी जाति का नाम दर्ज किया गया। शिविर में नामान्तरण 22 , खाता दुरस्तीकरण 71, खाता विभाजन 4, सीमा ज्ञान 4 , सीमा ज्ञान के आवेदन 3, नकल 34 आदि प्रकरणों का मोंके पर निपटारा किया गया। शिविर में पटवारी मोहनलाल, ग्राम विकास अधिकारी निहालचन्द, सरपंच मुक्तीलाल सैनी, एईन विद्युत गिरधारीलाल वर्मा, जेईन बबीता चौधरी, जलदाय विभाग की जेईन ज्योति सैनी, डा. बीएल कुलहरी पचलंगी, पटवारी ममता कुमारी बाघोली सहीत कई विभागों के कर्मचारी अधिकारी मौजुद थे।