शिक्षा नगरी बगड़ के प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थान राजस्थान विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में 8 वीं बोर्ड परीक्षा में A+ तथा A ग्रेड प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मती प्रीति देवी मेमोरियल सोसायटी के संस्थापक प्रो हितेश सैनी थे। अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक महेन्द्र शास्त्री ने की। प्रधानाध्यापक श्रीराम सैनी व बैंक आफ बडौदा के लिपिक राजेश सैनी विशिष्ट अतिथि थे। उदित नारायण योगी,दयाशंकर सेन,विद्याधर झाझङिया,कान्ता सैनी,अंजू टेलर,प्रमिल कुमार व अमित कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। व अ. राधेश्याम सैनी ने स्वागत भाषण तथा परीक्षा परिणाम की जानकारी दी। अतिथियों ने कहा कि आज प्रतिस्पर्धा के युग में विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम के साथ उच्च कोटि का अध्ययन करने की जरूरत है। आज बदलते सामाजिक परिवेश को देखते हुए अच्छे संस्कार और भारतीय संस्कृति की परम्पराओं को हमें भूलना नहीं चाहिए। पुस्तकीय ज्ञान के साथ साथ विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान का होना नितांत आवश्यक है। विद्यालय की A+ग्रेड प्राप्त करने वाली बालिका मुस्कान सैनी,नैनिता सैनी,कोमल सैनी व नीलम सैनी सहित Aग्रेड प्राप्त 20 विद्यार्थियों का पुष्पाहार,प्रतीक चिन्ह भेंट कर तथा मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया। विद्यालय में सामाजिक विज्ञान विषय का सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम रहने पर अध्यापिका कमला सैनी का अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ,अभिभावक और छात्र छात्रा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम सैनी ने किया। आभार व धन्यवाद सचिन अमित कुमार ने ज्ञापित किया।