झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू जिले की 3 इकाई को 125.66 लाख का अनुदान स्वीकृत

झुंझुनू, जिले के सब्सिडी मामलों के विशेषज्ञ सीए लोकेश अग्रवाल ने बताया कि राजस्थान कृषि प्रसंस्करण कृषि व्यवसाय कृषि निर्यात प्रोत्साहन योजना 2019 के अंतर्गत गठित राज्य स्तरीय स्वीकृति एवं निगरानी समिति की 26 वीं बैठक में सहल ऑलताल ओएसिस चिड़ावा को 47.48 लाख सरसो ऑयल मिल के लिए, मारुति बायोफ्यूल इंडस्ट्री को 47.72 लाख तथा श्री राम एग्रो वेस्ट प्रोसेसिंग इंडस्ट्री को 30.46 लाख जो कृषि अपशिष्ट प्रसंस्करण बायोमास का उत्पादन करेगी। मंडी सचिव महेंद्र ने बताया कि जिला स्तरीय समिति की बैठक में इनके अनुदान की स्वीकृति पूर्व में दी जा चुकी थी जिसे राज्य स्तरीय स्वीकृति और निगरानी समिति ने अनुमोदन कर दिया इन यूनिट्स को उत्पादन में आने पर स्वीकृत की गई अनुदान की राशि एकमुश्त सब्सिडी रिजर्व खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

Related Articles

Back to top button