जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने कहा है कि अधिकारी अपने कार्य को तत्परता और नियमों के तहत समय पर करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बिजली, पानी एवं सडक़ के क्षेत्र में जिले को काफी सौगाते मिली है, उन पर अभी शत-प्रतिशत कार्य प्रारम्भ नहीं हो पाया है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपने विभाग से संबंधित पेंडिंग कार्यो को सूची बनाकर उनके निस्तारण का कार्य करना सुनिश्चित करें। वे गुरूवार को अपने कक्ष में आयोजित 20 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे है।
जिला कलेक्टर ने गांवों में जलदाय विभाग द्वारा स्थापित आर.ओ. प्लांट के बिजली के कनेशन कटने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि विभाग संबंधित ठेकेदारों के मार्फत बिलों की राशि का भुगतान करवाकर उन्हें संचालित करवाएं, ताकि सरकार की इस योजना का लाभ जनता को मिल सकें। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों से कहा कि आगामी दिनों में गर्मी का प्रकोप ओर अधिक बढऩे वाला है, इसलिए वे पीने के पानी की वैकल्पिक व्यवस्था पहले से ही करना सुनिश्चित कर लेवें। बैठक के दौरान मुख्य आयोजना अधिकारी वशिष्ट शर्मा ने विभागावार किए गए कार्यो के बारे में जिला कलेक्टर को अवगत करवाते हुए इन कार्यो में हुई प्रगति से के बारे में बताया।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेपी बुनकर, महिला विभाग के उप निदेशक रामावतार वैद्य, महिला अधिकारिता विभाग के सहा. निदेशक विप्लव न्यौला, विद्युत एवं जलदाय विभाग के एसई, जिला रसद अधिकारी सुभाष चौधरी सहित समाज कल्याण, नगर परिषद्, शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।