झुंझुनूताजा खबर

बिसाऊ में सयुक्त टीम ने किया 2 जगहों पर निरीक्षण

झुंझुनूं, गेहूं की स्टॉक लिमिट एवं वहनीय मूल्य पर उपभोक्ताओं को आटे की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के संबंध में खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय नई दिल्ली, रसद विभाग झुंझुनूं व भारतीय खाद्य निगम झुंझुनूं के संयुक्त जाँच दल द्वारा जिले के बिसाउ क्षेत्र में श्री भगवती उद्योग, बिसाउ व मैसर्स चौधरी उद्योग बिसाउ की आटा मिलों का निरीक्षण किया गया। जाँच दल में भारत सरकार में तकनीकी अधिकारी अभिषेक पाण्डे, जिला रसद कार्यालय झुन्झुनूं के प्रवर्तन निरीक्षक अनुराग बेरवाल व भारतीय खाद्य निगम झुंझुनूं के प्रबन्धक राकेश कुमार शामिल थे। जिला रसद अधिकारी कपिल झाझड़िया ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार गेहूं की स्टॉक लिमिट एवं वहनीय मूल्य पर उपभोक्ताओं को आटे की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने बाबत जिले में गेहूं कारोबारियों एवं आटा मिलर्स के नियमित निरीक्षण किए जावेगे। किसी भी फर्म के द्वारा नियमानुसार लिमिट के अतिरिक्त स्टाक का धारण व आवश्यक दस्तावेजों का अभाव पाया गया तो उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लाई जावेगी ।

Related Articles

Back to top button