राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के आह्वान पर पेट्रोल-डीजल कि बढ़ती महंगाई को रोकने व देश में बढ़ रही महंगाई के विरोध में बुधवार को जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने ऊंट व गधागाडिय़ो पर गांधी चौक से जिला कलेक्टर तक आक्रोश रैली निकालकर धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री व जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने कहा कि बढ़ती महंगाई से आमजन परेशान हो गया है। जब से भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई तब से डीजल पर 15 रूपये कि बढ़ोतरी हुई है। भारतीय जनता पार्टी पेट्रोल और डीजल में जिस तरह से बढ़ोतरी कर रही है इससे ऐसा लग रहा कि भारतीय जनता पार्टी अपना खजाना भर रही है। बीजेपी सरकार के आखिरी समय में पेट्रोल डीजल 100 रूपये से ज्यादा पार कर जायेगा। इस तरह से आमजन का जीना दुभर हो जायेगा। बढ़ोतरी से आम जनता कि कमर टूट रही है। वही नोटबंदी पर बोलते हुये जिलाध्यक्ष ने कहा कि नोटबंदी ने व्यापारियों की कमर तोड़ दी है आज बाजार सुने पड़े है। खरीदार बाजार में कहीं नजर नहीं आ रहे है। वहीं भाजपा ने बिजली महकमें में बीस हजार पद खत्म कर दिये तथा अध्यापक पद में 1 लाख पद खत्म कर दिये है जिससे देश का युवा बेरोजगार की पटरी आ गया है। आज देश के युवा में गुस्से का माहौल बना हुआ है। साथ ही कहा कि आज पूरे देश में अराजकता का माहौल है। डेमोके्रसी का मजाक बनाया जा रहा । वहीं जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज जिस तरह से सरकार के खिलाफ लोग खड़े हुये आने वाले समय में कांग्रेस झुंझुनूं जिले के सातों विधानसभा सीटों पर जीतकर आयेगी। इस बार राजस्थान में 150 से ज्यादा सीटो पर कांग्रेस अपनी जीत का परचम लहरायेगी और केन्द्र में राहुल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार बनायेगी। इस मौके पर जिला प्रमुख सुमन रायला, जिला परिषद सदस्य इंजी प्यारेलाल ढूकिया, एमडी चौपदार, पूर्व सभापति खालिद हुसैन, मुरारी सैनी, बिमला बेनीवाल, प्रेम प्रकाश सैनी, महामंत्री खलील बुडाना, प्रतिपक्षी नेता जुल्फीकार खोखर, पार्षद अजमत, केप्टन शीशराम झाझडिय़ा, मोहरसिंह सौलाना सहित कांगेस कार्यकर्ता मौजूद रहें।