झुंझुनूताजा खबर

पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बढोतरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

अखिल भारतीय किसान महासभा के दवारा

झुंझनूं, पेट्रोल व डीजल की कीमतों में भारी बढोतरी के खिलाफ अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस के तहत आज जिले भर में अखिल भारतीय किसान महासभा, अखिल भारतीय ग्रामीण व खेत मजदूर सभा तथा इंकलाबी नौजवान सभा की तरफ से दर्जनों ग्रामों में लॉक डाउन के नियमों की पालना करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला भी जलाया गया। झुंझनूं जिला मुख्यालय पर अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड फूलचंद ढेवा, कामरेड बहादुर सिंह मेघवाल, इंकलाबी नौजवान सभा के जिला सह संयोजक कामरेड रसीद अहमद, बुहाना प्रखंड के घरङाना खुर्द ग्राम पंचायत की किसान महासभा की शाखा की तरफ से अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचन्द्र कुलहरि के नेतृत्व में कामरेड महावीर, कामरेड मनीराम स्वामी, जगवीर, मनफूल, विजय सिंह, हेतराम, अनिल, शीशराम, ग्राम झारोङा में अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला अध्यक्ष कामरेड ओमप्रकाश झारोङा के नेतृत्व में, ग्राम किढवाना में कामरेड प्रेम सिंह नेहरा के नेतृत्व में, ग्राम बङबर में हरी सिंह वेदी के नेतृत्व में, ग्राम नंरात में कामरेड रामलाल कुमावत के नेतृत्व में, ग्राम मोई भारु में इंकलाबी नौजवान सभा व किसान महासभा की शाखा की तरफ से कामरेड कृष्ण कुमार के नेतृत्व में, ग्राम चारावास में जिला उपाध्यक्ष कामरेड इंद्राज सिंह चारावास के नेतृत्व में प्रखंड सचिव कामरेड अमर सिंह चाहर, होशियार सिंह, प्यारेलाल चाहर, बुलकेश, सूबेदार बजरंग सिंह, कल्याण,हरलाल सिंह बेडवाल, चरण सिंह, प्रदीप, प्रवीण शर्मा, राजेश बोराण , ग्राम लोयल में कामरेड रोतास काजला के नेतृत्व में, ग्राम चनाना में इंकलाबी नौजवान सभा के जिला संयोजक कामरेड रविन्द्र पायल के नेतृत्व में विकास ढाका, अमरपाल व विक्रम सिंह, ग्राम भुकाना में कामरेड लक्ष्मण सिंह, ग्राम चूङेला में कामरेड दुर्गा राम तिलोटिया के नेतृत्व में, ग्राम चरण सिंह नगर में फूल सिंह के नेतृत्व में, ग्राम देवता में कामरेड सुमेर सिंह के नेतृत्व में, ग्राम तातीजा में कामरेड सुरेश के नेतृत्व में, ग्राम आर्यनगर में कामरेड सूरत सिंह के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया व कई जगह प्रधानमंत्री के पुतले जलाये गये । इस अवसर पर विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें एक तिहाई कम हुई हैं मोदी सरकार नेअब तक 69 प्रतिशत तक टेक्स व सैस लगाकर जनता की भारी लूट की है । तेल की कीमतों में 58 रुपये सरकारी टैक्स व सैस हैएक देश व एक टैक्स का नारा देने वाली मोदी सरकार ने डीजल, पैंट्रोल व शराब को जी एस टी के दायरे से बाहर रखा जिससे जनता की जेब में भारी डाका डाल सके । अगर पैंट्रोल व डीजल को जी एस टी के दायरे में लाकर 18 प्रतिशत जी एस टी लगाने पर तेल का भाव 25 रुपये के लगभग होगा । डीजल की मार से मंहगाई के कारण गरीब मजदूर व किसान सबसे ज्यादा तबाह होगा । मोदी सरकार की जनता के प्रति अगर थोङी बहुत जवाबदेही है तो तुरंत प्रभाव से कीमतें नीचे लाने चाहिए ।

Related Articles

Back to top button