सुजानगढ़ के बाहर से निकलने वाले मेगाहाईवे पर स्थित गुलेरिया तिराहे पर रविवार रात्रि को कार लूट की घटना सामने आई है। पिस्तौल की नौक पर चार आरोपी स्वीफ्ट कार में सवार होकर आये थे और स्कोर्पियो चालक के साथ मारपीट कर कार लूट ले गये, जिसमें 7 लाख रूपये भी थे। घटना के बाद पुलिस ने विभिन्न सडक़ मार्गों पर रातभर नाकेबंदी रखी। पुलिस को पीडि़त ओमप्रकाश पुत्र स्व. रामेश्वरलाल बिजारणिया ने बताया है कि रोज की तरह अपने रिश्तेदार भागीरथ डूडी की स्कोर्पियो कार में सवार होकर अपने ऑफिस से गांव चक राजियासर जा रहा था। तभी गुलेरिया तिराहे के पास एक स्वीफ्ट डिजायर कार के चालक ने कार मेरी गाड़ी के आगे रोक दी। तब लाल रंग की शर्ट पहने एक लडक़े ने बीकानेर जाने का रास्ता पूछा। तभी स्वीफ्ट कार में से तीन जने और आ गये और उसे पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और मारपीट करते हुए गाड़ी से नीचे उतारा और मोबाईल छीन लिया और भाग गये। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक नरेंद्र शर्मा, सीआई मुस्ताक खान आदि मौके पर पहुंचे और क्षेत्र में नाकेबंदी करवाई। लेकिन सुबह तक कोई सफलता पुलिस के हाथ नहीं लगी। सीआई मुस्ताक खान ने बताया कि अलग-अलग टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश की जा रही है, वहीं अनेक जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी पुलिस खंगाले जा रहे हैं।