झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

झुंझुनू कोर्ट परिसर आज कुछ देर के लिए बना छावनी   

झुंझुनू कोर्ट परिसर आज लगभग 2 घंटे के लिए पुलिस छावनी बना नजर आया  कोर्ट परिसर में आने वाला हर कोई व्यक्ति यह देखकर हैरान और परेशान था कि आखिरकार कोर्ट परिसर में इतना भारी पुलिस का जाब्ता क्यों लगाया गया है। हुआ यू कि कोर्ट परिसर में आज जिला कलेक्टर रवि जैन ने एक आदेश जारी करके कलेक्टर चेंबर में जाने वाले रास्ते पर वकीलों द्वारा किया गया अतिक्रमण हटवाने के लिए वहां पर बेंच वगैरह उनको हटाकर अवरुद्ध रास्ते को खुलवाने के आदेश दिए और नगर परिषद के कर्मचारियों को बुलवाकर वहां पर किए गए अतिक्रमण को हटाना चाहा तो बार एसोसिएशन के सभी वकीलों ने एक स्वर होकर जिला कलेक्टर जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए और रास्ते को जैसे-तैसे बनाए रखने के लिए प्रयास करने शुरू कर दिए। जिस पर पुलिस प्रशासन ने आकर वहां पर अवरुद्ध रास्ते को हटवाने में सहयोग किया आखिरकार बार एसोसिएशन के सभी वकील कोर्ट परिसर में घूमकर जिला कलेक्टर और जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए कुछ देर बाद जिला जज अतुल कुमार सक्सेना ने बाहर आकर नगर परिषद के कर्मचारियों को यह कहकर रोका की कोर्ट समय के बाद में आप इसकी कार्रवाई करें गौरतलब है कि जिला कलेक्टर के चेंबर में जाने के लिए जो रास्ता बना हुआ है उस रास्ते के ऊपर वकीलों ने अपने टेबल कुर्सियां लगाकर पूरे रास्ते को अवरुद्ध कर के रखा हुआ था जिसको लेकर कई बार जिला कलेक्टर को भी इंतजार करना पड़ता अपने चेंबर में जाने के लिए जिस को हटवाने के लिए आज जिला कलेक्टर ने आदेश जारी किए तो यह हंगामा शुरू हो गया। वहीं जिला कलेक्टर रवि जैन ने बताया कि लोकसभा चुनाव सर के ऊपर है और यह जो निर्वाचन आयोग और जिला कलेक्टर चेंबर के पास जो जाने का रास्ता है उस रास्ते को हर वक्त ब्लॉक कर के रखा हुआ होता है जिसको लेकर कई बार बारएसोसिएशन के अध्यक्ष से भी बात की कई बार वकीलों को भी कहा कि इस रास्ते को खुलवाया जाए। यह संवेदनशील एरिया है लोकसभा चुनाव को लेकर कई बार यहां से चुनाव की सामग्री भी आएगी और जाएगी मगर किसी ने इस और ध्यान नहीं दिया आखिरकार मजबूर होकर हमें इस बंद रास्ते को खुलवाने के लिए यह प्रयास करने पड़े हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button