क्षेत्र की प्रथम टीन निर्माण फैक्ट्री का फीता काटकर किया उद्घाटन,
सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने किया इंडस्ट्री का अवलोकन,
कौशल भारत – कुशल भारत की ओर कदम बढ़ाता दांतारामगढ़ – सांसद सुमेधानंद सरस्वती
क्षेत्रवासियों को अब सीकर – जयपुर की बजाए दांता में ही उपलब्ध होंगे बेहतर क्वालिटी के टीन,
दांता के राम गोपाल बासनीवाल व परिवार ने मिलकर शुरू की इंडस्ट्री,
प्रधान प्रतिनिधि प्रभु सिंह शेखावत, कांग्रेस नेता भंवर लाल चेजारा,
दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] रामगोपाल बासनीवाल द्वारा दांता में शुरू की गई पहली टीन निर्माण फैक्ट्री जीएसबी रॉयल रूफिंग इंडस्ट्री का बुधवार को रेवासा अग्र पीठाधीश्वर स्वामी राघवाचार्य महाराज द्वारा फीता काटकर एवं विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर भव्य उद्घाटन किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने भी शिरकत की और इंडस्ट्री का अवलोकन किया। सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि रामगोपाल बासनीवाल द्वारा दांता कस्बे में टीन इंडस्ट्री स्थापित करना सराहनीय कदम है उन्होंने कहा कि इन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कौशल भारत कुशल भारत के सपने की ओर शुरुआत की है उन्होंने कहा कि दांतारामगढ़ क्षेत्र के लोगों को अब जयपुर सीकर, पलसाना नहीं जाना पड़ेगा अब यहां के क्षेत्रवासियों को उच्च क्वालिटी और वाजिब रेट व समय पर टीन व अन्य मटेरियल उपलब्ध हो सकेंगे इसके साथ ही क्षेत्र में औद्योगिक विकास में विशेष योगदान रहेगा। जीएसबी रॉयल रूफिंग इंडस्ट्री के संचालक रामगोपाल बासनीवाल ने अग्र पीठाधीश्वर राघवाचार्य महाराज व सांसद सुमेधानंद सरस्वती का माला पहनाकर एवं शाॅल ओढ़ाकर स्वागत किया।
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान प्रधान प्रतिनिधि प्रभु सिंह शेखावत, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुरेश शर्मा, राजेश चेजारा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता भंवरलाल चेजारा, नगरपालिका उपाध्यक्ष कैलाश चंद कुमावत, दुबई प्रवासी व्यवसायी हरिशंकर शर्मा, गुदड़मल बासनीवाल, रमेश बासनीवाल, दीपक बासनीवाल, अशोक बासनीवाल, भूर मल कुमावत सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।