राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल,शहर सीकर
सीकर, जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि जिन खिलाडियों ने किसी भी खेल में टीम के रूप में रजिस्ट्रेशन करवाया है, वो उसी टीम से खेलेंगे, लेकिन जिन खिलाडियों ने किसी भी खेल में व्यक्तिगत रजिस्ट्रेशन करवाया है, वो अपने वार्ड के अन्य रजिस्टर्ड खिलाडियों के साथ अपनी इच्छानुसार टीम गठित कर प्रभारी अधिकारियों को 3 जुलाई को गठित टीम हस्ताक्षर सूची सहित प्रस्तुत करे, अन्यथा संख्या अनुसार अपने आप टीम गठित हो जाएगी और उसी अनुसार गठित टीम में ही खिलाडियों को खेलना होगा। अपने वार्ड के वार्ड ,कलस्टर प्रभारी अधिकारी से कार्यालय समय में 3 जुलाई को सम्पर्क कर सकते है।
वार्ड संख्या, नाम प्रभारी अधिकारी ः-
उत्तरी जोन
कार्यालय मारू स्कूल वार्ड नम्बर 1 से 6 तक दिनेश कुमार पुरोहित प्रधानाचार्य मारू स्कूल मोबाईल नम्बर 9414332415, वार्ड नम्बर 7 से 12तक संगीता फगेडिया प्रधानाचार्य महात्मा गांधी स्कूल मोबाईल नम्बर 7340314682, वार्ड नम्बर 61से 65 तक भवानी शंकर व्याख्याता मारू स्कूल मोबाईल नम्बर 9413412500 है।
पश्चिमी जोन
कार्यालय बजाज बालिका स्कूल के वार्ड 13 से 18 तक मीरा सैनी प्रधानाचार्य बजाज बालिका मोबाईल नम्बर 9460557879, वार्ड 19 से 24 तक सुरुचि बारेठ प्रधानाचार्य बाण्डियाबास मोबाईल नम्बर 9166158146, वार्ड 25 से 30 रोहित चौधरी व्याख्याता बजाज बालिका मोबाईल नम्बर 9785154647 है।
दक्षिणी जोन
कार्यालय हरदयाल स्कूल वार्ड 31से 35 तक सुनीता व्याख्याता चितलांगिया स्कूल 8209486301, वार्ड 36 से 40 तक जितेन्द्र खीचड़ प्रधानाचार्य हरदयाल 9414774321, वार्ड 41से 45 तक किरण सैनी प्रधानाचार्य 9982072835 है।
पूर्वी जोन कार्यालय एस. के. स्कूल वार्ड 46 से 50तक विनोद कुमारी प्रधानाचार्य, राधाकिशनपुरा 9461183564, वार्ड 51से 55 पवन कुमार शर्मा प्रधानाचार्य एस. के. स्कूल 9460238634, वार्ड 56 से 60 तक राजवीर सिंह व्याख्याता एस के स्कूल 9828852432 है। खेल संबंधी किसी भी जानकारी के लिए कंट्रोल रूम, नगर परिषद सीकर में निम्नांकित नंबर 9636129408, 9414403548 पर सम्पर्क कर सकते है