सीकर, रविवार को जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने शहर में हो रहे विभिन्न विकास कार्यों और निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलेक्टर डॉ यादव ने नगर परिषद सीकर द्वारा नवलगढ़ रोड और पिपराली रोड पर करवाए जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया तथा बजट घोषणाओं को तय समय में पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। जिला कलेक्टर डॉ यादव ने स्मृति वन और नानी बीड में वन विभाग द्वारा जारी पौधारोपण के कार्य की तारीफ करते हुए कहा कि शहर को हरा-भरा बनाने के लिए यह काम लगातार चलता रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि “ग्रीन सीकर एंड क्लीन सीकर” के विजन के तहत शहर में संचालित विभिन्न कोचिंग संस्थाओं के माध्यम से नानी बीड़ में हो रहे पौधारोपण के कार्य को गति प्रदान करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए की पौधे लगाने के साथ-साथ कोचिंग संस्थान उन पौधों की देखरेख भी करें।इस दौरान एसडीएम सीकर जय कोशिक, यूआईटी सचिव राजपाल यादव, डीएफओ वीरेंद्र कृष्णिया, एसीएफ वन विभाग अभिषेक, एईएन पीडब्ल्यूडी अखिल भास्कर सहित नगर परिषद सीकर एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।