झुंझुनूताजा खबर

सम्मेलन को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक

9 अगस्त को होगा राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन

झुन्झुनूं, आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वाधान में 9 अगस्त 2020 को अगस्त क्रांति दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन में देश के विभिन्न प्रांतों से लेखक, कवि, कवयित्री, बुद्धिजीवी, वीर रस के कवि और साहित्यकार भाग लेंगे। सम्मेलन की तैयारियों को लेकर आज शुक्रवार को गांधी कृषि फार्म सूरजगढ़ में धर्मपाल गांधी की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में अनुजा मिश्रा, अंशु पाल, सीमा लोहिया, हिमान्द्री वर्मा, प्रिया आदि अन्य कार्यकर्ताओं ने ऑनलाइन अपने सुझाव प्रस्तुत किये, जिन्हें सहर्ष स्वीकार करते हुए उन पर विचार किया गया। आदर्श समाज समिति इंडिया की सदस्य अनुजा मिश्रा ने राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन का एक विशेष बैनर तैयार करने का प्रस्ताव रखा। बैनर पर “भारत कोकिला” सरोजिनी नायडू, सुभद्रा कुमारी चौहान, महादेवी वर्मा और रामधारी सिंह ‘दिनकर’ को आदर्श मानते हुए उनकी तस्वीरों के साथ सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी कवि व साहित्यकारों की तस्वीर लगाने का सुझाव दिया। अनुजा मिश्रा के प्रस्ताव और सुझाव को सर्व सहमति से स्वीकार करते हुए समिति द्वारा बैनर का डिजाइन तैयार करने की स्वीकृति प्रदान की गई। सम्मेलन में भाग लेने वाले साहित्यकारों के नामों पर विचार किया गया। शामिल किये जाने वाले साहित्यकारों को लिस्टेड किया गया। सम्मेलन में शामिल की जाने वाली रचनाओं का शीर्षक स्वाधीनता आंदोलन या क्रांति पर आधारित होगा।
बैठक में आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी, राजेंद्र कुमार, सोनू, रवि कुमार, पिंकी नारोलिया, दिनेश कुमार, सुनील, अमित कुमार, अंजू गांधी, कपिल आदि अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button