अपने गुरु तेतरवाल को किया एप्पल आईफोन भेँट
चूरू, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तोलियासर में आयोजित समारोह में गत अठारह माह में विद्यालय को दान करने वाले भामाशाहों के नाम लिखे तीन शिलालेखों व राजस्थान का सर्वश्रेष्ठ आदर्श विद्यालय चयनित होने के समय कार्यरत प्रधानाचार्य व स्टाफ सदस्यों के नाम के शिलालेख का अनावरण बहुराष्ट्रीय कंपनी चॉइस इंटरनेशनल लिमिटेड,इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर कमल पौद्दार ने किया। यह चारों ग्रेनाईट शिलालेख कमल पौदार ने ही विद्यालय को भेंट किये हैं। पूर्व प्रधानाचार्य कमलेश तेतरवाल ने अपने सम्बोधन में बताया कि यह शिलालेख पीढ़ियों तक दानदाताओं के नाम को अमर रखेंगे व अन्य भामाशाहों को प्रेरित करेंगे। पोद्दार सत्ताईस वर्ष पूर्व प्रधानाचार्य कमलेश तेतरवाल के शिष्य रह चुके हैं तथा वर्तमान में अपनी स्वयं की बहुराष्ट्रीय कंपनी स्थापित कर देश विदेश में शेयर ट्रेडिंग,कंसल्टिंग,ऑडिटिंग,होटल चैन आदि में सफल व्यवसायी है। पोद्दार ने अपने गुरुजी कमलेश तेतरवाल को राजस्थान का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय संस्थाप्रधान पुरुस्कार प्राप्त करने की खुशी में आज एक एप्पल आईफोन भेंट कर उनका अभिनंदन किया।पोद्दार ने बताया कि इससे पूर्व हमारे गृह नगर बिसाऊ में प्रधानाचार्य के पद पर रहते हुए तेतरवाल सर ने वहाँ के विद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई थी पर तोलियासर जैसे ग्रामीण अंचल के इस विद्यालय में जो विकास कार्य उनके कार्यकाल में हुए हैं वे अभूतपूर्व व अनुकरणीय है। इस अवसर पर उनके साथ मुम्बई से पधारे ख्याति प्राप्त गायकार मनोज छापरवाल,नरेश केडिया सीए व बिसाऊ निवासी विजय माटोलिया, मुरारी जोशी विमल सैनी का भी ग्राम वासियों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनन्दन किया गया।गायकार मनोज छापरवाल ने अपने सुप्रसिद्ध गीत धरती धोरा री की कुछ पंक्तियां गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में बजरंगलाल शर्मा,सुगना राम गोदारा,बलवंत सिंह राठौड़,तेजाराम प्रजापत,नारायण राम मेघवाल,माणक शर्मा,शिशुपाल दहिया आदि ग्रामीण, स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित रहे। संचालन कार्यवाहक प्रधानाचार्य बुधरमल रोलन ने किया व भंवर लाल प्रजापत ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।