विश्व जनसंख्या दिवस पर
श्रीमाधोपुर (अमरचंद शर्मा) स्वतंत्रता सेनानी पण्डित बंशीधर शर्मा नांगलका राउप्रा संस्कृत विद्यालय में विश्व जनसंख्या दिवस पर पौधरोपण के साथ कोरोना जागरूकता अभियान का शुभारंभ हुआ। प्रधानाध्यापक अशोक तिवाड़ी मऊ ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस पर शाला परिसर में स्टाफ के सहयोग से नीम के पेड़ लगाकर कोरोना जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। तिवाड़ी ने जानकारी दी की अभियान के तहत वैश्विक महामारी कोरोना के बारे में घर घर जाकर अभिभावकों व आमजन को जागरूक किया जाएगा तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिकाधिक पेड़ लगाने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा इस हेतु टीम गठित की गई है। कार्यक्रम प्रभारी महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने इस अभियान से आमजन को जोड़ने की बात पर बल देते हुए कहा कि निश्चित रूप से इस अभियान से लोग लाभान्वित होंगे। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी प्रधानाचार्य राजेश अंकुर संकुल प्रभारी सांवरमल शर्मा बालिका उमा के प्रधानाचार्य शिवपाल सिंह शेखवात, शिक्षक नेता विनोद भारद्वाज, संतोष चौधरी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से रामजीलाल सैनी, शंकर प्रसाद शर्मा, लक्की मऊवाला, भूदाराम कुमावत, ईश्वर सैनी, विक्रम वर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।