बुहाना [हर्ष स्वामी ] आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस और प्रशासन दोनों की ही सक्रियता अब बढ़ गई है। विधानसभा क्षेत्र सूरजगढ़ में चुनावी बिगुल को देखते हुए पुलिस और रिटर्निंग अधिकारी दोनों ने मिलकर क्षेत्र में गश्त लगाई । रिटर्निंग अधिकारी राधिका देवी एवं पुलिस उपाधीक्षक राम प्रकाश मीणा ने विधानसभा क्षेत्र सूरजगढ़ में पड़ने वाली विभिन्न चेक पोस्टों का निरीक्षण किया । गौरतलब है कि सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र हरियाणा की सीमा से लगता हुआ है ,जहां पर क्षेत्र में बॉर्डर पार अवैध शराब अथवा अन्य माध्यमों से चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया जा सकता है । अतः ऐसी किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को रोकने एवं चुनाव को सफलतापूर्वक संपादित करने के लिए रिटर्निंग अधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक, तहसीलदार सुमन चौधरी आदि ने मय अपनी टीम के सूरजगढ़ के पिलोद, नावता की ढाणी , ढाणी संपत सिंह, कुहाड़वास, भालोट आदि प्रस्तावित चेकपोस्ट का निरीक्षण किया तथा वहां पर पड़ने वाले मार्गों एवं आवाजाही के संसाधनों का भी जायजा लिया । ज्ञात है कि आगामी दिनों में चुनावी प्रत्याशियों के नामांकन के साथ ही चेक पोस्टों पर स्थैतिक निगरानी दल सक्रिय हो जाएंगे जो धन बल एवं भुजबल से चुनाव को प्रभावित करने वाले लोगों पर कड़ी लगाम कसेंगे।