झुंझुनूताजा खबरशख्सियत

नवनियुक्त जिला एवं सेंशन न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना ने पदभार ग्रहण किया

नवनियुक्त जिला एवं सेंशन न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना ने सोमवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। पदभार ग्रहण करने के बाद सेंशन न्यायाधीश ने जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न न्यायालयों सहित लिपिकीय व आदि कार्यो की जानकारी प्राप्त की तत्पश्चात जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) द्वारा न्यायालय परिसर में हरी झण्डी दिखाकर मोबाईल वैन को तालुका विधिक सेवा समिति चिड़ावा में विधिक जागृति उत्पन्न करने के लिए रवाना किया। इस अवसर पर न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय झुंझुनूं सोहन शर्मा, न्यायाधीश मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण हरि ओम शर्मा ‘अत्रे, विशिष्ट न्यायाधीश एस.सी.एस.टी. मामले नीरजा दाधीच, ए.डी.जे. संख्या एक मुजफ्फर चौधरी, ए.डी.जे. संख्या दो प्रमोद बंसल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मधु हिसारिया एवं अन्य अधिवक्ता एवं नागरिकगण उपस्थित थे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मुध हिसारिया ने बताया कि मोबाईल वैन द्वारा 25 अक्टूबर तक तालुका विधिक सेवा समिति, चिड़ावा, पिलानी, खेतड़ी एवं बुहाना के द्वारा गांव एवं गांव ढाणी, स्कूल तथा शहर के मुख्य चौराहों पर विधिक साक्षरता के कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा, जिससे आम जनता को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत, राजस्थान पीडि़त प्रतिकर स्कीम, स्थाई लोक अदालत, मध्यस्थता के पम्पलेट्स एवं मौखिक जानकारी प्रदान की जाकर आम जनता में विधिक जागृति उत्पन्न की जायेगी तथा साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी आम जनता को मोबाईल वैन के द्वारा प्रदान जावेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button