बालाजी क्रेशर पर काफी वर्षों से चलता था डंपर
उदयपुरवाटी, क्षेत्र की ग्राम पंचायत छापोली स्थित बालाजी क्रेशर के डंपर चालक अर्जुन सिंह की मंगलवार को मौत हो गई। रणबीर धायल ने बताया कि डंपर को स्टार्ट कर गाड़ी में कुछ आवाज आने के कारण गाड़ी का बोनट खोलने के दौरान गले में जो कपड़ा था वो फैन बेल्ट में लिपटने से मौत हो गई। पुलिस से मिली सूचना के अनुसार मृतक अर्जुन सिंह के पुत्र अमित चौधरी ने लिखित में सूचना दी है कि काफी समय से रणवीर धायल की बालाजी क्रेशर पर कार्य कर रहा था। फैन बेल्ट में कपड़ा लिपटने से मौत हो गयी। शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को दाह संस्कार के लिए सौंप दिया गया है।