सीकर

पुलिस द्वारा लोगों के साथ मारपीट का आरोप

दांता के बूथ संख्या 199 पर

दांता [प्रदीप सैनी ] दांता के बूथ संख्या 199 से 200 मीटर के दायरे के बाहर बालाजी मंदिर के पास बैठे कुछ युवाओं व वोट देने आई महिलाओं के साथ पुलिस प्रशासन ने अभद्रता करते हुए युवकों के साथ मारपीट की तथा वहां खड़ी मोटरसाइकिल के टायरों की हवा निकाल दी। साथ ही वहां पीने के पानी के रखे केन भी पुलिस प्रशासन उठा कर ले गया। मामले की सूचना के बाद श्री खेड़ापति बालाजी मंदिर के पास काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए तथा प्रशासन का विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे सेक्टर मजिस्ट्रेट के सामने ग्रामीणों ने भारी विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही आला अधिकारियों को भी मामले की सूचना दे दी गई। ग्रामीणों ने मांग रखी कि यदि मामले को लेकर उच्च अधिकारियों द्वारा प्रभावी कार्यवाही नहीं की जाती है तो वह मतदान का बहिष्कार कर सकते हैं। मौके पर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। मामले की सूचना पर मौके पर पुलिस के उच्च अधिकारी पहुंचे और मामले की जानकारी ली और लोगों को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। उसके बाद पीड़ित सहित अन्य ग्रामीणों द्वारा मिलकर मारपीट करने वाले थानाधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के लिए पुलिस थाने में गए और पुलिस अधीक्षक सीकर के नाम प्रार्थना पत्र सौंपा। इसके अलावा उपस्थित लोगों द्वारा चुनाव आयोग को भी मामले को लेकर शिकायत कर दी गई हैं। भाजपा के स्थानीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया गया कि उनके साथ यह निंदनीय घटना कांग्रेस सरकार के कुछ नुमाइंदो द्वारा करवाई गई हैं। मौके पर ठा. करण सिंह दांता, जिला परिषद सदस्य सुरेश शर्मा, पंचायत समिति सदस्य कैलाशचंद रावोरिया, भाजपा मंडल महामंत्री गिरधारी खोराणियां, भाजपा विस्तारक भैरूसिंह राव सहित कई भाजपा नेता एवं दर्जनों कार्यकर्ता व मतदाताओं ने इस घटना का विरोध किया।

Related Articles

Back to top button