खेतड़ी पुलिस को अपराधियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। देसी कट्टे के साथ युवक को गिरफ्तार किया । एसआई विद्याधर ने बताया कि लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस कप्तान द्वारा पूरे जिले में अपराधियों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चला रखा है जिसमें खेतड़ी थाने के अंतर्गत डीवाईएसपी मोहम्मद अयूब के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया गया है जिसमें थाना अधिकारी शीशराम मीणा के नेतृत्व में हरियाणा सीमा से सटे हुए इलाकों पर रात्रि गश्त और अवैध हथियारों की धरपकड़ हेतु सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है। गुरुवार रात को पुलिस गश्त के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि खरखड़ा मोड़ पर एक युवक संदिग्ध अवस्था में अपाचे मोटरसाइकिल लिए बड़ी वारदात करने के लिए खड़ा है। इस पर निजामपुर मोड पुलिस चौकी व खेतड़ी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ढाणी निवासी भीलवाड़ा तन बाडलवास रामजीलाल गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उसकी जेब में देसी कट्टा मिला पुलिस ने गिरफ्तार करके आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी
एक बार फिर अपराध का प्रयाय बनी अपाचे मोटरसाइकिल – क्षेत्र में सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल अपराध का पर्याय बन गई है अक्सर अपराधी चाहे लूट की वारदात हो चाहे अन्य कोई आपराधिक वारदातों अपाचे बाइक का ही इस्तेमाल कर रहे हैं।