श्रीमाधोपुर, जोरावरनगर राआउमावि में ड्यूटी के लिए स्कूटी से जा रही एक शिक्षिका को दो बाइकों पर सवार होकर आए पांच बदमाशों ने कंचनपुर के पास जोहड़ के पास रोक लिया और पर्स लूटकर ले गए। पर्स में मोबाइल, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, लाइसेंस, वोटर आईडी, दो चांदी की बिछिया, चार हजार रूपए थे। पुलिस के अनुसार शिक्षिका अंजना पत्नी भूपेन्द्र कुमार निवासी शिशिया (झुंझुनू) ने रिपोर्ट दी है कि व रा.आ.उ.मा स्कूल जोरावरनगर में पढ़ाती हैं। शुक्रवार को श्रीमाधोपुर से दोपहर 12 बजे स्कूल पहुंचने के लिए स्कूटी पर सवार होकर निकली थी। रास्ते में कंचनपुर गांव की गौशाला से निकलकर जोहड़ा जो कंचनपुर व जोरावरनगर के बीच है, में दो बाइकों पर सवार पांच बदमाशों ने उसकी स्कूटी को घेर लिया। एक बाइक पर दो तथा दूसरी बाइक पर तीन बदमाश थे। उन्होने उसे धक्का देकर स्कूटी से गिरा दिया व हाथापाई करते हुए उसका पर्स छीन लिया। बदमाशों में से एक लडक़ा बोला कि गोली मारो इसे, और यह कहकर बदमाश उसका पर्स व मोबाइल आदि लूटकर फरार हो गए। पिडित ने रास्ते से गुजर रहे लोगो को घटना की जानकारी बताई तथा इसकी जानकारी परिजनों एवं पुलिस को दी गई। सूचना पर रींगस डिप्टी रामनिवास सुंडा एवं श्रीमाधोपुर पुलिस मौके पर पहुंची। थानाप्रभारी लालसिंह यादव ने बताया कि सूचना पर नाकेबंदी करवा दी गई थी लेकिन बदमाश अभी तक हाथ नही लगे। जल्द ही बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।