शुक्रवार को कृषि उपज मंडी स्थित भाजयुमो जिलाध्यक्ष कार्यालय में लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर बैठक व प्रेस वार्ता हुई। जिसमें प्रदेश से लोकसभा प्रभारी शंकर गोरा उपस्थित रहे। बैठक में लोकसभा प्रभारी शंकर गोरा व जिलाध्यक्ष रतनलाल सैनी ने राज्य की कांग्रेस सरकार की नाकामियों पर सभी का ध्यान दिलाया। कांग्रेस सरकार की बेरोजगारी व कर्जा माफी के मुद्दे पर विफलता के बारे में सभी को बताया व शेखावाटी के किसानों की समस्याओं के बारे में बताया। प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष रतनलाल सैनी ने बताया कि आगामी दिनों में युवा मोर्चा द्वारा प्रत्येक उपखंड व तहसील स्तर व जिला मुख्यालय पर बेरोजगारों के साथ कांग्रेस सरकार के द्वारा किये गये छलावे को लेकर उग्र विरोध प्रर्दशन किया जाएगा। साथ ही यह बताया कि चुनावों में जीत दिलाने की खातिर भाजपा जिला युवा मोर्चा पूरे दमखम व जोशो-खरोश से मैदान में उतरेगा। इस मौके पर सभी विधानसभा प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र की जिम्मेदारियां व आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर कार्य योजना बताई गई। धोद से प्रभारी शंकरलाल कुमावत, दांता रामगढ़ से संजय तिवारी व गिरधारी कुमावत,खंडेला से ओमप्रकाश बिजारणियां व प्रदीप खण्डेला,सीकर से आशीष कुल्हरि व लोकेश राठौड़, श्रीमाधोपुर से दुर्गा सिंह खर्रा व दिनेश दादिया,लक्ष्मणगढ से ललित पंवार, नीमकाथाना से राजेश सैलानिया,चौंमू से दिलीप मीणा को विधानसभा प्रभारी नियुक्त किये गये। इस मोके पर विधानसभा प्रभारी व युवा मोर्चा महामंत्री उपस्तिथ रहे।