ताजा खबरपरेशानीसीकर

शराब की विवादित दुकान नहीं खुलेगी – सीकर कलक्टर

जिला कलक्टर सीआर मीना ने सिल्वर जुबली रोड पर मुस्लिम मुसाफिरखाना और मस्जिद के पास शराब की प्रस्तावित विवादित दुकान को नहीं खोलने के आदेश दिए है । उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को यह आदेश कांग्रेस पार्षद दल द्वारा शुक्रवार सुबह उनसे इस संदर्भ में कड़ा एतराज जताने पर जारी किया है । पार्षद दल की अगुवाई सभापति जीवण खां ने की । मुस्लिम समाज के द्वारा शराब की दुकान खोले जाने के प्रयास के विरोध मे जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा और चेतावनी दी की यदि शराब की दुकान उक्त स्थान पर मस्जिद व अस्पताल के पास खोली गई तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा। इस पर जिला कलेक्टर ने तुरंत कार्यवाही करते हुए दुकान उक्त स्थान पर दुकान नहीं खोलने का आश्वाशन दिया। शुक्रवार सुबह 11बजे मुस्लिम समाज के लोग जाट बाजार से चल कर जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की । उनके साथ जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष अब्दुल रजाक पंवार, शहर अध्यक्ष मुश्ताक तंवर, पार्षद रविकांत तिवाड़ी, प्रदीप मिश्रा, आबिदा चौहान, अब्दुल लतीफ चौहान, महेश जाखड़, सुबैदोलत पंवार , शारदा दानोनिया, हैदर पायलट आदि थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button