बी.के.बी.आइ.ई.टी परिसर में सरला बिरला मेमोरियल दिवस मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया जिसके मुख्य अतिथि संस्थान के निदेशक डॉ.प्रसन्न कुमार एस.एम थे। कार्यक्रम प्रभारी अंकित शर्मा व मोनिका जंागिड़ ने बताया कि इस अवसर पर बिरला सीनियर स्कूल के संगीत शिक्षक डॅा.गोपाल शर्मा व सुशिल देव झा और इसके साथ ही बी.के.बी.आइ.ई.टी, बी.टी.टी.आई. व बी.के.बी.आइ.एच.ई. के छात्रों द्वारा रघु पति राघव, राधे-राधे जैसे भजनों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के अनर्तगत सरला बिरला मेमोरियल मेरिट, स्पोटर््स और कल्चरल स्कालरशिप और आई.जे.एम.ओ.टी. स्कालरशिप जैसी छात्रवृति छात्रों को प्रदान की गई। कुल 26 छात्रों को छात्रवृति दी गई जिसमें बी.के.बी.आइ.ई.टी, बी.टी.टी.आई. व आई.टी.आई. के छात्र-छात्राऐं थी। जिसमें 14 छात्रों को सरला बिरला मेमोरियल मेरिट स्कालरशिप, 4 छात्रों को स्पोटर््स व कल्चरल स्कालरशिप तथा 8 छात्रों को आई.जे.एम.ओ.टी. स्कालरशिप संस्थान के निदेशक डॉ. प्रसन्न कुमार एस.एम व डॉ.गोपाल शर्मा द्वारा प्रदान की गई। इस अवसर पर प्रो.श्रीधर बी.डान्डिन, डॅा.एल.सोलंकी, डॉ.आर.पी.शर्मा, कप्तान जे.पी.सिंह, मनोज गौड सहित संस्थान स्टाफ व छात्र मौजूद रहें।