झुंझुनूं कैरियोके क्लब द्वारा विज्डम सिटी, झुंझुनूं में प्रत्येक माह के अन्तिम रविवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम गीत गाता चल का चौथा भाग इस रविवार, 31 मार्च, 2019 को झुंझुनूं एकेडमी विज्डम सिटी स्थित नवरंग कला मण्डपम में अपराह्न 3 बजे से आयोजित किया जाएगा। जानकारी देते हुए गीत गाता चल भाग -4 के संयोजक सरोज सिंह एवं साहिल रिजवी ने बताया कि 31 मार्च को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को अग्रिम पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा तथा साथ ही कैरियोके पर प्रैक्टिस करना भी अनिवार्य होगा जिसके लिए शनिवार, 30 मार्च को विज्डम सिटी स्थित नवरंग कला मण्डपम में व्यवस्था की गई है। उन्होनें बताया कि कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी ढंग से आयोजित करने के लिए जरूरी है कि गायक कलाकार पूर्व में अपना पंजीकरण करवा लें तथा अपने गीत का चयन कर उसका अभ्यास भी कर लें। अग्रिम पंजीकरण के लिए साहिल रिजवी से संपर्क किया जा सकता है। सरोज सिंह ने बताया कि जीवेम चेयरमैन डॉ दिलीप मोदी की पहल एवं रूचि पर प्रारंभ किए गए इस क्लब में झुंझुनं एवं आस-पास के क्षेत्रों के गायकों का अपार स्नेह एवं सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि गीत गाता चल के भाग-4 के 30 से अधिक गायक कलाकारों ने अपना पंजीकरण करवा दिया है तथा कैरियोके पर अभ्यास भी लगातार जारी है। वही झुंझुनूं कैरियोके क्लब के संस्थापक डॉ दिलीप मोदी ने बताया कि इस बार गीत गाता चल भाग – 4 में पहली बार डूऐट (युगल गीत )की भी प्रस्तुतियां दी जाएँगी। डॉ मोदी ने बताया कि कैरियोके क्लब को एक कस्टमाईज्ड कैरियोके सिस्टम से सुसज्जित किया गया है जिसमें हिन्दी फिल्मी गानों, भजन, देशभक्ति गीत सहित कई क्षैत्रिय भाषाओं जैसे बंगाली, गुजराती, कन्नड़ इत्यादि के 5000 से अधिक कैरियोके ट्रैक का संग्रहण है जिसमें कोई भी मैच्योर तथ अमैच्योर गायक कलाकार अपने पंसद के गीत का चयन कर अपनी प्रस्तुति दे सकता है। डॉ मोदी ने भी प्रतिभागियों से पूर्व में रियाज करने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि झुंझुनूं कैरियोके क्लब को स्थानीय कलाकारों का बहुत सहयोग मिल रहा है और शहर के प्रतिष्ठित गायक कलाकार जैसे जाकिर अब्बासी, पवन जी शर्मा टाईपिस्ट, रमजान रिजवी, जी टीवी टैलेन्ट हंट विजेता रोमिल निगम इत्यादि ने इस क्लब को ज्वॉइन कर अपनी गायिकी की शानदार प्रस्तुतियां क्लब के माध्यम से देते हैं।