महासम्मेलन की तैयारियों को लेकर 11 व्यक्तिओ की कमेटी गठित
झुंझुनूं, जिला मुख्यालय पर होने वाले सैनी समाज के जिला महासम्मेलन की तैयारियों को लेकर जिला सैनी समाज संस्थान के जिलाध्यक्ष राजेश सैनी की अध्यक्षता में बैठक हुई। नर्बदा अतिथि भवन में हुई बैठक में महासम्मेलन की रूपरेखा तैयार करने के लिए 11 मौजिज व्यतियों की कमेटी बनाई। जो स्थान और समय तय करेगी। जिलाध्यक्ष राजेश सैनी ने कहा कि संस्थान द्वारा ऐतिहासिक महासम्मेलन किया जाएगा। जिसको देखकर राजनेतिक दलों को विधानसभा और लोकसभा चुनावों में सैनी समाज को टिकटे देने के लिए सोचना पड़ेगा। उन्होंने कि शिक्षा में भी समाज आगे बढ़ रहा है। इस बार समाज के नेता समाज की दरी पर बठेंगे कार्यकर्ता मंच पर। इस दौरान बंजर भूमि एवं चारागाह बोर्ड के सदस्य ताराचंद सैनी ने कहा कि समाज का महासम्मेलन समाज की राजनीति और शिक्षा के विकास को चार चांद लगाएगा। इंद्राज सैनी कायस्थपूरा ने कहा कि चुनावी वर्ष में समाज के बड़े सम्मेलन बड़ी भूमिका निभाते हैं। पूर्व प्रधान भगवाना राम सैनी कहा कि महासम्मेलन में समाज के प्रत्येक व्यक्ति को भूमिका निभानी चाहिए। पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र सैनी ने कहा कि सैनी समाज को राजनीति में आगे आना जरूरी ही नहीं महत्वपूर्ण है। इस दौरान महेश कटारिया, सैनी राष्ट्रीय सभा के जिलाध्यक्ष अजय कुमार सैनी, गोकुल चंद खेतड़ी, मदनलाल कटारिया कासिमपुरा, पार्षद विजय सैनी, शीशराम सैनी सिंघाना, मनीराम नवलगढ़, सतीस सैनी बगड़, ताराचंद पिलानी, पार्षद प्रदीप सैनी, मनोज सैनी, ख्यालीराम सैनी, जगदीश सैनी, मनोहर धूपिया, राजेंद्र पिलानी, श्याम लाल सैनी उदयपुरवाटी, राकेश जमालपुरिया, मुकेश बागड़ी, डीपी सैनी सिंघाना, सावित्री सैनी, सरपंच रेखा सैनी, डॉ. सुरेंद्र सैनी, सुशील सैनी कालीपहाड़ी, राकेश तवंर बगड़, विक्रम सैनी पिलानी, बसंतलाल, रामावतार सैनी बबाई, संतोष सैनी चिड़ावा, मेहर कटारिया, विनोद नवलगढ़, सरपंच संदीप सैनी, परमेश्वर सैनी सूरजगढ़ सहित सैंकड़ों समाज बंधु उपस्थित रहे।