दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को लाने वाले दोनों भले व्यक्तियों की अनुशंसा की
सीकर, जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षक योजना के तहत 15 जनवरी रविवार को सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति गौतम कुलदीप पुत्र रूडमल रींगस को जगदीश प्रसाद सैनी एवं पन्नालाल सूतवाल द्वारा अविलंब राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रींगस में भर्ती करा कर इलाज शुरू कराया गया।ड्यूटी चिकित्सक डॉ. जितेंद्र यादव एवं नर्सिंग ऑफिसर अशोक कुमार शर्मा एवं चंदन सिंह द्वारा तुरंत प्राथमिक उपचार कर सीरियस केटेगरी का केस होने के कारण उच्चतर संस्थान जयपुर के लिए रेफर किया गया।
उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को लाने वाले दोनों भले व्यक्तियों को राज्य सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षक योजना के अंतर्गत प्रशस्ति पत्र एवं 5 हजार के पुरस्कार के लिए वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. विनोद कुमार गुप्ता द्वारा निदेशक जयपुर को अनुशंसा की गई है। जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने आमजन से अपील की है कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती करवा कर तुरंत चिकित्सीय लाभ दिलवाने में मदद करें, जिससे किसी की जिंदगी को बचाई जा सके।