नीमकाथाना शहर में राज्य सरकार द्वारा प्रतिबन्धित पॉलीथिन का उपयोग करने वाले व्यापारीयों के खिलाफ गुरूवार को पालिका प्रशासन ने कार्रवाई कर सौ किलो पालिथिन थैलीयां जब्त की। मिली जानकारी अनुसार गुरूवार को राज्य सरकार के निर्देशो की पालना को लेकर पालिका अधिशासी अधिकारी सलीम खान सुबह ही मय कर्मचारी जाब्ते के साथ शहर में कपिल मण्डी स्थित सब्जी मण्डी में प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग करने वाले व्यापारीयों के यहॉ अवैध पॉलिथिन जब्ती की कार्यवाही को अंजाम दिया। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि प्लास्टिक कैरी बैग अभियान के अंतर्गत पालिका जाब्ते के साथ सब्जी मण्डी में 100 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग जब्त किये गये है तथा प्रतिबंधित प्लास्टिक थैलीयों का उपयोग करने वालो को पांबन्द किया गया।