पंचायत समिति सभागार में गुरूवार को उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई एसडीएम सवीना विश्नोई की अध्यक्षता में हुई। दो घंटे की जनसुनवाई में एक मात्र फरियादी जिनरासर निवासी वार्ड पंच उमाराम भामू पहुंचे, जिन्होंने दो अलग-अलग प्रार्थना पत्र पेश कर समस्याओं के समाधान की मांग की। उमाराम ने आपणी योजना की पाईप लाईन में अवैध कनेक्शन होने तथा पेयजल सप्लाई के दौरान नलकूप बंद करने की व्यवस्था नहीं होने से सडक़ों और गलियों में पानी के व्यर्थ बहने की शिकायत करते हुए जल्दी से जल्दी समाधान करवाने की मांग की। इसी प्रकार उमाराम ने शौचालयों का निर्माण होने केे बाद भी भुगतान नहीं मिलने की दूसरी शिकायत की है। उमाराम ने लिखा है कि ग्राम पंचायत बडाबर के गांव जीनरासर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालयों का निर्माण होने के बाद भी आज तक उनका भुगतान नहीं हुआ है।