पौख की महाराव शेखाजी उच्च प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को वाषिकोत्सव मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता उप सरपंच नेपाल सिंह ने की।मुख्य अतिथि व्याख्याता महावीर प्रसाद वसुनिया ने कहा कि बच्चों को कभी भी परीक्षा देने में घबराना नही चाहिए अच्छी मेहन्त करने से अच्छे अंक मिलते है। संस्था प्रधान रूपसिंह शेखावत ने वार्षिक रिर्पोट प्रस्तुत कर मेघावी बच्चों का सम्मान किया गया। इसअवसर पर छात्र-छात्राओं ने सांंस्कृतिक कार्यक्रम पेशकर बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान से संबधित नाटक के द्वारा संदेश दिया। इस दोरान सुमेर सिंह , समाज सेवी ब्रहदत मीणा गुड़ा, संजय सिंह, रामवोतार सैनी, जगदीश सैनी, दिनेश जागिड़, चांदनी मीणा, विकास मीणा आदि मौजुद थे।