चुरू

रातो रात काटे हजारों हरे पेड़

पेड़ो की अवैध कटाई के विरोध में किया प्रदर्शन

सादुलपुर,[कृष्ण फगेड़िया] ददरेवा गांव की बणी में रातो रात अज्ञात लोगों ने  हजारों हरे पेड़  काट लिए जिसकी वन विभाग को भनक तक नहीं है। पेड़ों की हो रही अवैध कटाई के विरोध में गांव के युवकों ने गांव के मुख्य चौक में नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। युवाओं ने विरोध प्रदर्शन करते वन विभाग की जमीन में पेड़ो की कटाई का विरोध करते हुए वन उपवन को बचाने का आह्वान किया। उन्होने बताया कि लगातार हो रही दरख्तो की कटाई से ऐतिहासिक रूप से नौलखा बाग कहे जाने वाले ददरेवा की बणी की काया क्षत विक्षत हो रखी है जिससे गांव के युवा बेहद आक्रोशित है। युवाओं ने बताया कि यह कटाई तुरन्त प्रभाव से रोकी जाए और वन विभाग व पंचायत सहयोग कर नए पेड़ लगवाए ओर आगे कोई पेड़ काटता है तो उस पर जुर्माना आदि लगाकर दण्डित किया जाए। उन्होने बताया कि अगर प्रशासन ऐसा नहीं करता है तो कानूनन कार्यवाही के लिए संघर्ष किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button