प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंगलवार को चूरू में प्रस्तावित विजय संकल्प सभा की पूर्व तैयारियों की समीक्षा करने के लिए प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर सोमवार को झुंझुनूं आए। उन्होंने मान नगर स्थित पार्टी कार्यालय में पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों से तैयारियों की चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया ने बताया कि जिले से 25 हजार कार्यकर्ता और आमजन चूरू प्रधानमंत्री की सभा में जाएंगे। जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। करीब 300 बसें और एक हजार के करीब छोटी गाडिय़ों को सूचीबद्ध कर वाहन प्रमुख बनाए गए है। जो सभी वाहनों को अपनी देख-रेख में चूरू ले जाएंगे। बैठक सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनियां, मंडावा विधायक नरेंद्रकुमार, भाजपा नेता राजेंद्र भांबू, खेतड़ी से इंजी. धर्मपाल आदि मौजूद थे। इस मौके पर चंद्रशेखर ने सभी नेताओं और पदाधिकारियों से पार्टी के राष्ट्रीय कार्यक्रमों को लेकर बातचीत की। मावंडिया ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर गांव-ढाणी में बैठे कार्यकर्ता के साथ-साथ हर व्यक्ति में उत्साह है। इसके बाद चंद्रशेखर भाजपा नेता युवा उद्यमी प्रमोद खंडेलिया के घर पहुंचे। जहां पर उन्होंने मेरा परिवार भाजपा परिवार के तहत भाजपा का झंडा भी लगाया। बैठक में उप जिला प्रमुख बनवारीलाल सैनी, डॉ राजेश बाबल मौजूद थे।