महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री ममता भूपेश ने आज झुंझुनू में एस एच जी फैडरेशन द्वारा स्थापित अमृता महिला शक्ति केंद्र एवं सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन किया साथ ही उन्होंने नजदीक स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर का शिलान्यास भी किया। समारोह स्थल पर महिलाओं द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में मंत्री ममता भूपेश का बाल विकास विभाग के द्वार पर स्वागत किया गया। इसके उपरांत नवनिर्मित भवन का मंत्री ममता भूपेश ने अवलोकन किया और भवन में की छत पर स्थापित सोलर प्लांट का बटन दबाकर शुभारंभ भी किया। समारोह का शुभारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया समारोह में मंत्री ममता भूपेश को चुनरी ओढ़ाकर एवं गणेश प्रतिमा भेट कर स्वागत किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि ऐसे जिले में मेरा जन्म हुआ जो सैनिकों के जिले के रूप में जाना जाता है और भामाशाह एवं सेठो ने यहां पर परोपकार के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है वही रानी सती जी के कारण इसकी पहचान है। उन्होंने बाल विवाह जैसी बुराई को जड़ से मिटाने एवं सामूहिक विवाह को बढ़ावा देने का भी आह्वान किया। समाज के अंदर सामूहिक विवाह को बढ़ावा देने से दहेज़ प्रथा पर रोक लगेगी तथा इससे शादी विवाह समारोह में होने वाली फिजूलखर्ची पर रोक लगाई जा सकेगी। पत्रकारों से मुखातिब होते हुए मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग में कुछ समय बाद आंगनवाड़ी एवं सखी सेंटरों पर नवाचार लाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाल विवाह समाज के लिए अभिशाप है यदि बाल विवाह को अपराध कहा जाए तो भी अतिशयोक्ति नहीं होगी। हम सबको मिलकर इसको रोकना है। पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर कि सांसद संतोष अहलावत को क्यों बुलाया नहीं गया है इस पर मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि जब शिलान्यास के पत्थर पर नाम अंकित है तो नहीं बुलाने का तो प्रश्न ही पैदा नहीं होता यदि वह यहां पर उपस्थित होती तो मैं बहुत खुशी होती। वहीं विधायकों की अनुपस्थिति के बारे में उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में मीटिंग है इसी कारण से विधायक नहीं आ पाए। झुंझुनू विधायक बृजेंद्र ओला तो किसी भी चीज को इग्नोर नहीं करते हैं। साथ ही लोकसभा चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि इसके लिए बैठके जारी है फीडबैक लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के झूठे वादों से जनता को अवगत कराया जा रहा है और राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए सब के सब प्रयासरत हैं इसी कड़ी में 25 की 25 राजस्थान से सीट जीतने वाले हैं। समारोह में जिला प्रमुख सुमन रायला, जिला परिषद् सदस्य इंजीनियर प्यारेलाल ढुकिया, सुरेश गर्वा सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारी व गणमान्यजन मंत्री ममता भूपेश के साथ मंचासीन थे।